टीकमगढ़। इंदौर हाॅटस्पाॅट एरिया से टीकमगढ़ के खरगापुर आए आए दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने जंग लड़कर कोरोना से जीत हासिल कर ली है. उपचार के बाद स्वस्थ हुए दोनों मरीजों को शुक्रवार को आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है, उन्हें सम्मान के साथ घर भेज दिया गया. बता दें कि लमेरा से 14 अप्रैल को और आहार गांव में 23 अप्रैल को दोनो कोविड पेसेंट मिले थे.
जिले में अब तक कोरोना के 3 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से शुक्रवार को दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आते ही डिस्चार्ज कर दिया गया. कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को बल्देवगढ़ के छात्रावास में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. हलांकि मरीज सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से जंग जीत रहे हैं, जिससे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच राहत भरी खबरें भी आ रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदौर के डॉ.पंजवानी के यहां कम्पाउडर के पद पर रहे युवक की 14 अप्रैल को पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी. वही इंदौर हाॅटस्पाॅट एरिया से गुना होकर साइकिल से आहार आए युवक की रिपोर्ट 23 अप्रैल को पाॅजिटिव आयी थी.