टीकमगढ़। लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के बान सुजारा डैम के दस गेट खोले गये. गेट खोले जाने के बाद प्रशासन ने लोगों को धसान नदी के आस-पास न जाने की चेतावनी दी है. क्योंकि डैम के गेट खोले जाने से धसान नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. जानकरी के मुताबिक बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं, ऐसे में अभी बांध के गेट खुले रहेंगे.
गेट खोले जाने के बाद डैम से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. रविवार को बांध से पानी छोड़े जाने से शाम पांच बजे खरीला के पास निकली धसान नदी उफान पर आ गई. जिसके चलते नदी पर बने पुल से तीन फिट की उंचाई तक पानी बह रहा है. जिसमे छतरपुर और टीकमगढ़ का मुख्य हाइवे पर यातायात पूरी तहर बाधित है.
डैम के नीचे मछली पालन करने वाले जान जोखिम में डालकर लगातार मछली पकड़ रहे हैं. डैम के 10 गेट खोलने के बाद भी गेट से कुछ दूरी पर धसान नदीं की तेज धारा में मछुवारे मछली पकड़ने में जुटे हुए. जबकि विभाग के जिम्मेदार अफसरों इसकों अनदेखा कर रहे.जिससे कभी भी कोई कोई हादसा हो सकता हैं.