सिंगरौली। जिले में कोरोना मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है, यह युवक 3 जून को नोएडा से आया था. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम ऋषि पवार मोरवा, थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी प्रदीप शिंदे, चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार सहित आला अधिकारी पड़री गांव में पहुंचे. सभी लोगों ने गांववालों को एहतियात बरतने की सलाह दी.
दरअसल सिंगरौली जिले में इसके पहले भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज चितरंगी तहसील के ठठरा गांव में मिल चुके हैं. जिनमें 6 लोग ठीक हो गए हैं जिनमें कुछ लोगों की जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई उनको घर भेज दिया गया है. सिंगरौली जिले में कोरोना पॉजिटिव केस पड़री गांव में कोरोना का पॉजिटिव मरीज एक और मिलने से आसपास के लोग दहशत में हैं.
हालांकि उसके घर को ही क्वॉरेंटाइन होम घोषित कर दिया गया है, घर के आस-पास सेनिटाइज किया जा रहा है. पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. युवक को परिवार से अलग रखा गया है घर में शौचालय नहीं था तत्काल प्रशासन ने शौचालय बनवाने की व्यवस्था की है. युवक के संपर्क में आने वाले स्थानीय गोरबी चौकी के चार पुलिसवालों का भी सैंपल लिया गया.