सिंगरौली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता काफी उत्साहित और खुश हैं कि उन्हें देश की राजनीति समझने और मतदान करने का पहली बार मौका मिलेगा. सिंगरौली जिले की मतदाता सूची में युवाओं की संख्या 35 प्रतिशत से भी अधिक है.
सिंगरौली जिले में आगामी संसदीय चुनाव के चलते युवा मतदाता काफी उत्साहित हैं और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार चुनाव में वह जरूर वोटिंग करेंगे ताकि अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एक योग्य चेहरा चुन सकें.
जिला निर्वाचन शाखा की ओर से 22 फरवरी को तैयार सूची पर नजर डालें तो अब तक मतदाताओं की संख्या 6,71,9856 है. इसमें से 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या करीब 22,915 है तो वहीं 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2,15,236 है. इस तरह जिले में करीब 35 फीसदी युवा मतदाता हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.