सिंगरौली। करकोसा पंचायत के धतूरा गांव समेत आसपास के इलाकों में लाखों की लागत से पेयजल योजना के तहत टंकियां बनाई गई थीं,. 6 साल से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद भी इन टंकियों में पानी की एक बूंद भी नहीं आई. जिससे यहां के रहवासी बेहद परेशान हैं और पानी के लिए तरस रहे हैं.
करीब 6 साल पहले मौजूदा विधायक रामलल्लु वैश्य ने लाखों की लागत से करकोसा पंचायत के ग्राम धतूरा सहित कई इलाकों में लाखों रुपए की टंकियां बनवाई थीं. लोगों से वादा किया था कि इन टंकियों में पाइपलाइन के जरिए पानी आएगा और लोगों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए पानी मिलेगा. इन सब के बाद भी मौजूदा वक्त में स्थितियां बद से बदतर हैं.
पानी के लिए परेशान लोगों के गांव में जब टंकी का निर्माण हुआ तो उन्हें उम्मीद जगी कि आने वाले दिनों में पानी की किल्लत दूर हो जाएगी, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी टंकी सूखी पड़ी हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक ने लाखों रुपए लगाकर टंकी का आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया. उसके बाद आज तक इस टंकी को देखने कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि और ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी आया.
यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने लाखों रुपए जल योजना के तहत खा गए, इसी वजह से उन्हें पानी नहीं मिल रहा. लोगों का आरोप यह भी है कि इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.