सिंगरौली। एमपी में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) का प्रचार-प्रसार जोरों शोरों पर है. आए दिन बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए अलग अलग जिले में दौरे कर रहे हैं. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. इस दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा 45 वार्डों के सभी पार्षदों के पक्ष में रोड शो और जनसभा कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से निवेदन किए. (CM Shivraj targeted Congress)
रोड शो में शामिल सीएम शिवराज: सीएम शिवराज ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के समर्थन में मोरवा और बैढ़न में रोड शो किया(Shivraj Singh Chouhan road show in Singrauli). इसके बाद दोनों जगह जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि, हमारी सरकार ने कई प्रकार की योजना दी. संबल योजना को लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी और कई योजना गरीबों के लिए बनाई है.
पढ़ाई को लेकर मामा का खजाना नहीं हुई कभी खाली: सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाई जाएगी. युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी भी देंगे. उसी दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 महीने के लिए कांग्रेस सरकार आई थी, जिसमें उन्होंने संबल जैसी कई योजनाओं को बंद कर दिया था और कहते थे कि मामा खजाना खाली कर दिए हैं. सिंगरौली के भांजे भांजीओं को पढ़ाने के लिए मामा का खजाना आज भी भरा हुआ है.
मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, अब कांग्रेस के बहकावे में मत आना, जो विकास और जनकल्याण के कार्य करें, उसे अपना वोट दो. मैं मध्यप्रदेश में एक सामाजिक क्रांति करने वाला हूं. मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा. जो जहां है, उसको वहीं रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री