सिंगरौली। जिले में लगातार तीन दिनों से रात में जोरदार तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, पूरे दिन में बादल छाए रहते हैं. देवसर चितरंगी सरई माडा तहसील अंतर्गत गांवों में जोरदार तूफान के साथ बेमौसम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के लोगों का कहना है कि, जिले में बेमौसम बारिश के आसार अभी 24 घंटे बने रह सकते हैं. लोगों का कहना है कि, बेमौसम बारिश हो रही है, तूफान इतना तेज है कि, लोग सहम जाते हैं. वहीं शहर के अलावा गांवों में भी अनियमित बिजली कटौती होने की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि, बिना सूचना के बिजली की कटौती हो रही है. बिजली आती-जाती रहती है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.