सिंगरौली। जिले के गोरबी चौकी अंतर्गत सोलंग मोड़ के पास कोयले का परिवहन कर रहे ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर के आने पर कोल परिवहन मार्ग को मुख्य सड़क मार्ग से बदलने कि मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि हंगामा देर रात तक चलता रहा जिसके बाद एसडीएम ने दोनों मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
मोरवा थाना के गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत, एक ट्रक कोयला लोड करके गोरबी बाजार से होकर बरगवां की तरफ जा रहा था. जहां पटपरवा टोला गांव के पास बाइक से जा रहे दो लोग ट्रक की चपेट में आ गए. लोगों का कहना है कि दोनों विपरीत दिशा से आ रहे थे. तभी कोल वाहन की चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी की कोल परिवहन का अन्यत्र मार्ग बनाया जाए, साथ ही कलेक्टर के आने के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के बाद ही सड़क से शव हटाने और आवागमन चालू करने पर डटे रहे. हालांकि प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया.