सिंगरौली। जिले के मोरवा से अनपरा रोड पर आने जाने वाले भारी वाहनों से बदमाशों द्वारा गुंडा टैक्स वसूलने का मामला सामने आया है. जहां मोरवा पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीधी निवासी फरियादी ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस टीम ने भूसा मोड़ के निकट पीछा करते हुए कार में सवार ऋतुराज शर्मा और हसन रजा को अपनी गिरफ्त में लेते हुए धारा 341, 294, 327 447, 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी जुआरी हैं, डरा धमकाकर गुंड़ा टैक्स बसूलते थे, ये अनगिनत बार जुआ के मामले में और अन्य मामले में पकड़े जा चुके हैं.