सिंगरौली। प्रदेश सरकार भले ही स्कूलों में मध्याह्न भोजन दे कर छात्र-छात्राओं को स्कूल तक लाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचारी के चलते छत्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. ताजा मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनुआ से सामने आया है. यहां के छात्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है. छात्र रोजाना दाल-चावल खाने को मजबूर हैं.
स्कूल के विद्यालय के प्राचार्य एनके सिंह धुर्वे ने बताया कि मेन्यू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं दिया जाता है. विद्यालय में रोज एक ही मीनू के हिसाब से भोजन बनता है, इसकी शिकायत कई बार की जा चुकि है पर हालात जस के तस हैं.
खनुआ के अलावा जिले के दूसरे स्कूल रजमीलान, सरई , परसौना में भी मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है.