सिंगरौली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में घर-परिवार और आराम भूलकर दिन रात ड्यूटी में जुटे लोगों के लिए अब जिले की पुलिस की तरफ से नई पहल की गई है, जिसके तहत ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को अब चाय, नाश्ते के साथ भोजन भी वाहन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी द्वारा तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मोबाइल कैफेटेरिया वैढन, मोरवा और गोरबी के कस्बाई अंचल समेत ग्रामीण इलाकों में चलेगा. जहां वैढन का मोबाइल कैफेटेरिया वाहन वैढन और विंध्यनगर में अपनी सेवाएं देगा, वहीं गोरबी में संचालित मोबाइल कैफिटेरिया गोरबी से लेकर बरगवां क्षेत्र तक चलेगा.
इस मोबाइल कैफिटेरिया वाहन से ड्यूटी पर लगे पुलिस जवानों के साथ राजस्व अधिकारी, चिकित्सक समेत नगर निगम के सफाईकर्मियों को चाय, नाश्ता के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा भूखे राहगीरों को भी इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी. लोगों द्वारा पुलिस की इस पहल को सराहनीय तौर पर देखा जा रहा है. आज के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, सीएसपी देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी नीरज नामदेव, मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.