सिंगरौली। जिले में इन दिनों नगर निगम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि, नगर पालिक निगम सिंगरौली के एक लिपिक पर महिला ने फाइल फेंककर मारने का आरोप लगाते हुए महापौर के दफ्तर में पहुंचकर शिकायत की. नाराजगी जताते हुए महापौर खूब आग बबूला हो गई और नगर निगम गर्मी के चेंबर में पहुंचकर नगर निगम कर्मी को चेतावनी तक दे डालीं. महापौर ने लिपिक के दफ्तर में पहुंच करीब 4 मिनट तक फटकार लगाकर खरी-खोटी सुनाती रहीं.
महिला के ऊपर फेंकी फाइल: जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पीएम आवास शाखा में एक महिला पीएम आवास स्वीकृत संबंधी जानकारी लेने लिपिक के पास पहुंची थी. लिपिक से पीएम आवास के बारे में जानकारी पूछ रही थी कि इसी दौरान लिपिक ने नस्ती को महिला के ऊपर फेंक दिया. इस तरह के आरोप महिला के द्वारा लगाया जा रहा है. लिपिक के इस बरताव से रोती-बिलखती महिला महापौर के कक्ष में पहुंच सारी घटना से अवगत कराई.
महापौर को आया गुस्सा: महापौर रानी अग्रवाल ने लिपिक के कक्ष में पहुंच तकरीबन 4 मिनट तक जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस तरह का किसी के साथ बरताव ना करें. जनता जनार्दन के काम के लिए नियुक्ति की गई है. फाइल फेंककर मारने की नहीं है. शुक्रवार को भी महिला अपने पीएम आवास मंजूर के संबंध में जानकारी लेने लिपिक के यहां पहुंची थी. हालांकि इस दौरान लिपिक सभी आरोपों को नकार रहा था, लेकिन महिला का रोना बंद नहीं हो रहा था. फिलहाल यह वीडियो जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
AAP की रानी ने सिंगरौली में लहराया परचम, नगरीय निकाय चुनाव में मेयर सीट पर किया कब्जा
कार्रवाई की मांग: ननि के पीएम आवास योजना शाखा में पदस्थ लिपिक कन्हैया साकेत पर वसूली का भी आरोप लग चुका है. ननि में ही चर्चा है कि लिपिक पीएम आवास योजना में कई हितग्राहियों से नजराना वसूलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन पूर्व में पदस्थ निगमायुक्त आरपी सिंह लिपिक पर दरियादिली दिखाते रहे. लिहाजा शिकायत पत्र रद्दी टोकरी में फेंक दिये जा रहे थे. मेयर ने डांट-फटकार के दौरान कहा भी है कि लिपिक की अनेकों शिकायतें मिल चुकी हैं. इन पर एक्शन लेना जरूरी है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता