ETV Bharat / state

Singrauli Neem Tree Milk: चमत्कार या अंधविश्वास! पेड़ से निकली दूध की धारा, ईश्वर का प्रसाद समझकर पी रहे लोग - सिंगरौली नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध

नीम के पेड़ में अचानक दूध निकलने का अजीब मामला सामने आया है.(Singrauli Neem Tree milk) लोग इसे शीतला माता का चमत्कार (Singrauli Sheetla Mata Chamatkar) मान कर सैकड़ों की तादाद में पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं. इस अजीब दृश्य देखने के बाद कुछ लोग इसे प्राकृति का करिश्मा मानकर आस्था के साथ जोड़ देने की भी बात कर रहे हैं. हालांकि, इस दृश्य को देखने वालों की भीड़ लगने लगी है.(Singrauli Neem Tree).

singrauli Neem Tree milk
सिंगरौली नीम के पेड़ से निकली दूध की धारा
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 7:28 AM IST

सिंगरौली। जिले के निगाही में नीम के पेड़ से शनिवार की सुबह अचानक दूधिया पदार्थ निकलने लगा.(Singrauli Neem Tree milk) लोग इसे शीतला माता का चमत्कार (Singrauli Sheetla Mata Chamatkar) मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं. देखते ही देखते यहां सैकड़ों की तादात में भीड़ जमा हो गई. इसे हर व्यक्ति शीतला माता का चमत्कार समझ रहा है. इस दुधिया पदार्थ को कई लोग बर्तन में भरकर ले जा रहे हैं. इसे हर रोग की दवा भी बताया जा रहा है. (Singrauli Neem Tree).

सिंगरौली चमत्कार या अंधविश्वास

पेड़ की पूजा शुरू: इसे चमत्कार कहे या फिर अंधविश्वास! जैसे ही लोगों के बीच यह खबर पहुंच रही है. वैसे ही वह दूर-दराज से भी नीम के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं. हालांकि, जिस तरह से सिंगरौली जिले निगाही इलाके में नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग इसे दैविक चमत्कार मान कर आस्था से जोड़ रहे हैं. पेड़ के ऊपर की टहनी से निकलकर तना के सहारे यह पदार्थ जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग इसे आस्था से जोड़कर देखने लगे और पेड़ से निकल रहे पदार्थ को दूध समझकर पूजा पाठ शुरु कर दिया.

singrauli Neem Tree milk
नीम के पेड़ से निकली दूध की धारा

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य, दूध समझकर पी रहे लोग

पहले भी हो चुका है चमत्कार: स्थानीय लोगों की मानें तो इस पेड़ की पूजा कई वर्षों से हो रही है.पेड़ से दूध निकलना सीता माता का प्रसाद और चमत्कार है. इससे सभी रोग दूर हों जाते हैं. दूर-दूर से लोग चलकर नारियल और पूजा-पाठ की सामग्री लेकर पूजा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो इस पेड़ के नीचे पहले भी इस तरह के कई चमत्कार हो चुके हैं. इससे लोग यही समझ रहे हैं कि, यह शीतला माता का चमत्कार है.(Singrauli Sheetla Mata Chamatkar) (Singrauli Neem Tree) (Singrauli Neem Tree Milk)

सिंगरौली। जिले के निगाही में नीम के पेड़ से शनिवार की सुबह अचानक दूधिया पदार्थ निकलने लगा.(Singrauli Neem Tree milk) लोग इसे शीतला माता का चमत्कार (Singrauli Sheetla Mata Chamatkar) मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं. देखते ही देखते यहां सैकड़ों की तादात में भीड़ जमा हो गई. इसे हर व्यक्ति शीतला माता का चमत्कार समझ रहा है. इस दुधिया पदार्थ को कई लोग बर्तन में भरकर ले जा रहे हैं. इसे हर रोग की दवा भी बताया जा रहा है. (Singrauli Neem Tree).

सिंगरौली चमत्कार या अंधविश्वास

पेड़ की पूजा शुरू: इसे चमत्कार कहे या फिर अंधविश्वास! जैसे ही लोगों के बीच यह खबर पहुंच रही है. वैसे ही वह दूर-दराज से भी नीम के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं. हालांकि, जिस तरह से सिंगरौली जिले निगाही इलाके में नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग इसे दैविक चमत्कार मान कर आस्था से जोड़ रहे हैं. पेड़ के ऊपर की टहनी से निकलकर तना के सहारे यह पदार्थ जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग इसे आस्था से जोड़कर देखने लगे और पेड़ से निकल रहे पदार्थ को दूध समझकर पूजा पाठ शुरु कर दिया.

singrauli Neem Tree milk
नीम के पेड़ से निकली दूध की धारा

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य, दूध समझकर पी रहे लोग

पहले भी हो चुका है चमत्कार: स्थानीय लोगों की मानें तो इस पेड़ की पूजा कई वर्षों से हो रही है.पेड़ से दूध निकलना सीता माता का प्रसाद और चमत्कार है. इससे सभी रोग दूर हों जाते हैं. दूर-दूर से लोग चलकर नारियल और पूजा-पाठ की सामग्री लेकर पूजा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो इस पेड़ के नीचे पहले भी इस तरह के कई चमत्कार हो चुके हैं. इससे लोग यही समझ रहे हैं कि, यह शीतला माता का चमत्कार है.(Singrauli Sheetla Mata Chamatkar) (Singrauli Neem Tree) (Singrauli Neem Tree Milk)

Last Updated : Oct 16, 2022, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.