सिंगरौली। हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कर को ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर पाया और टर्निंग होने के कारण डिवाइडर से टकरा गई. जब हादसा हुआ तो कार ने कई बार पलटी खाई. यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलाई तिराहे के पास बरगवां बैढ़न मुख्य मार्ग की बताई जा रही है. बता दें कि सिंगरौली जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार होती है. गुरुवार सुबह जिले के बरगवां बैढ़न मुख्य मार्ग के तेलाई मोड के पास हादसा होने से हड़कंप मच गया. हाादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ. कार का नंबर-MP19CA7586 है. Singrauli road accident
ड्राइवर को लगी झपकी : बताया जाता है कि ड्राइवर को नींद लग गई, जिसकी वजह से कार ने तेज रफ्तार से डिवाइडर के पोल में जोरदार टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार कई बार पलटी खाई. इसके बाद अगर बगल के गांव वालों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को अलग किया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे के बाद आननफानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही दो घायलों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. Singrauli road accident
ALSO READ: |
चलती ट्रेन में महिला ने किया सुसाइड : दमोह में चलती हुई ट्रेन की एक बोगी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि महिला और उसके अन्य परिजन गोंडवाना एक्सप्रेस क्रमांक 22182 से दमोह आ रहे थे. यह परिवार दिल्ली में मजदूरी करने गया था. वहीं से परिजन लौट रहे थे. पथरिया के निकट महिला जनरल बोगी के डिब्बे के शौचालय में महिला गई. जब करीब 20 से 25 मिनट तक वह वापस नहीं लौटी तो दमोह स्टेशन पर उसके परिजनों ने गार्ड को घटना की जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और दरवाजा किसी तरह से खोला तो अंदर देखकर सब चौंक पड़े. Singrauli road accident