सिंगरौली। एमपी में ट्रेन से कटकर मौत होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोग लापरवाही में ट्रेन की पटरिया पार कर रहे हैं. इसके चलते हादसे का शिकर होकर अपनी कीमती जान गवां रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली से सामने आया है. झारा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिरने की वजह से ट्रेन की चपेट में आ गयी. हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गयी.
जल्दबाजी में हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली से चलकर कटनी को जाने वाली मेमो ट्रेन में एक महिला मीराबाई साहू (उम्र करीब 25 वर्ष) झारा जाने के लिए चढ़ी थी. जहां झारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही चलती ट्रेन से महिला उतरने लगी. जिससे बैलेंस बिगड़ने के कारण महिला गिर पड़ी और ट्रेन के चपेट में आ गयी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
Sagar Accident News: संबलपुर एक्सप्रेस से कटकर तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रही पुलिस: घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं झारा रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से महिला का शव किसी तरह बाहर निकाला गया. साथ ही मामले की जानकारी सरई पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
(Singrauli Railway Accident) (Woman died by train in Singrauli) (Woman Dies After Being Hit by train)