सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले सजहर जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई.
जियावन थाना क्षेत्र में स्थित सजहर के जंगल में एक सप्ताह पहले सिलफ गांव के 30 वर्षीय रामचरण पनिका की हुई हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी देवसर नीरज नामदेव ने बताया कि, पनिका की पत्नी से आरोपी हीरालाल के साथ अवैध संबंध थे, मृतक ने पत्नी के अवैध संबंधों पर कई बार रोक लगाने की कोशिश की की, पत्नी के प्रेमी हीरालाल के साथ उसका विवाद भी हुआ. इसी दौरान आरोपी हीरालाल ने अपने एक साथी अमृतलाल कोल के साथ मिलकर रामचरण पनिका को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
घटना वाले दिन जब पनिका अपने घर के लिए बांस की लकड़ी लेने जंगल गया, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे इन दोनों आरोपियों ने रामचरण के सिर पर धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गए, जिससे रामचरण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना जब जियावन थाना पुलिस को मिली, तो उनके द्वारा कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई, तब जाकर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया, दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.