सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की. बंधक श्रमिक बनकर काम कर रहे बच्चों को महाराष्ट्र के अहमदनगर से मुक्त कराया है. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी द्वारा फरियादी की शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अपहृत एक बालक के साथ 6 अन्य बालकों को भी बंधक से मुक्त कराया गया. इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने की बच्चों से बात : बंधक से मुक्त हुए सभी सातों बच्चों को पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने व्यक्तिगत रूप से रूबरू होकर उनका हालचाल लिया. उनके साथ हुये घटनाक्रम को बारीकी से पूछताछ कर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए. बता दें कि थाना सरई चौकी निगरी में 26 अप्रैल को श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने बेटे के संबंध में रिपोर्ट की थी कि हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल निवासी ग्राम कटई द्वारा लालच देकर मेरे बच्चे को बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले गया है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
बंधक बनाकर कराई मजदूरी : शिकायत में कहा गया कि इसके बाद बच्चे को उसके घर नहीं भेजा गया. अब मोबाइल से भी बात नहीं हो रही है. उक्त शिकायत को चौकी प्रभारी निगरी थाना सरई द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू निवासी ग्राम कटई के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत बच्चे की तलाश में अहमद नगर महाराष्ट्र गई. पाया गया कि क्लासिक व्हील रिम कंपनी के एक रुम में अपहृत व्यकंट रमन को रखा गया है. पुलिस टीम लोकल पुलिस प्रशासन के सहयोग बच्चे को दस्तयाब किया.