सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के लिए साइकिल पर निकली. आचार संहिता की वजह से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह पहल की गई.
आचार संहिता के मद्देनजर होने वाली पेट्रोलिंग के लिए पुलिस साइकिल पर सवार होकर शहर में निकली. कोतवाली पुलिस शहर के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरी. पुलिस की इस अनोखी गश्त को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
वहीं कोतवाली प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि साइकिल से गश्त करने से पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और उन्हें मजा भी आएगा.