सिंगरौली। देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नगरी में राम सजीवन साहू पंच को प्रधान बना देने पर घमासान मच गया है. 12 से अधिक पंचों ने इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद गैरकानूनी तरीके से पंच को प्रधान बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने पर निवर्तमान सरपंच को प्रधान बनाकर जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत नगरी में ही जेपी पावर प्लांट है, जिसके चलते ये काफी नामी पंचायत है. वर्तमान में छोटे लाल साहू सरपंच को प्रधान बनाया गया था, लेकिन दो माह पहले छोटे लाल साहू की मौत होने के बाद प्रधान की कुर्सी खाली थी, जनपद पंचायत के अफसरों ने पंच राम सजीवन साहू की ताजपोशी प्रधान के रूप में करा दी.
ताजपोशी के बाद राम सजीवन साहू ने जब ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर नियुक्ति पत्र दिखाया तो सभी पंच दंग रह गए और हाय तौबा मच गई. कई पंचों ने राम सजीवन साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कई पंचों ने आरोप लगाया कि राम सजीवन साहू की पत्नी के ऊपर स्व सहायता समूह के अनियमितता का आरोप है. आनन-फानन में अफसर बैकफुट पर आ गए और राम सजीवन को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया.