सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के महदेइया गांव में जंगल में बकरी चराने गए वृद्ध पर अचानक से जंगली सुअर ने हमला कर दिया. वृद्ध को हाथ पैर समेत कई जगह गंभीर चोट आई. जिसे वन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
वृद्ध पर जंगली सुअर ने किया हमाल
जानकारी के अनुसार ग्राम महदेईया के फुलझर गांव में आदिवासी वृद्ध युवक रामभगत अगरिया उम्र 60 वर्ष जंगल में बकरी चरा रहा था. शाम को वृद्ध बकरी को वापस घर की ओर ले जाने के लिए घुमा रहा था, तभी अचानक से जंगली सुअर ने वृद्ध आदिवासी पर हमला बोल दिया. सुअर के हमले में वृद्ध को हाथ पैर समेत कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं वन विभाग ने वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा. जहां उसका इलाज जारी है. अब वृद्ध की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
Leopard Attack : जंगल में बकरी चराने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
आए दिन जंगली जानवर स्थानीय और मवेशियों पर करते हैं हमला
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में घनघोर होने के कारण शाम 4 बजे के बाद कोई नहीं जाता, क्योंकि जंगल के जानवर भी घूमते रहते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस जंगल में जंगली भालू मवेशी एवं स्थानीय लोगों पर हमला कर चुके हैं. सभी चरवाहे शाम 4 बजे से पहले जंगल से निकल जाते हैं.(Singrauli News, old man attacked by wild boar)