सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना प्रमुख सुभाष चंद नायक ने अपनी परियोजना (NTPC Vindhyachal) की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि कोयले से बिजली बनाकर देश को बिजली देने वाली प्रमुख कंपनी एनटीपीसी एक तरफ लगातार जन उपयोगी कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपने कर्मचारियों को बेहतरीन सुरक्षा एवं सुविधा देने में अग्रसर है. इसके अलावा उन्होंने प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए गोरबी में रेल के माध्यम से राख का परिवहन करने की जानकारी दी और प्लांट द्वारा किए जा रहे नवाचारों को बताया.
कोरोना वॉरियर्स का अहसान भूली सरकार! जानें क्यों भिंड में आयुष चिकित्सक सफेद कोट को बता रहे कफ़न
सिंगरौली से सतना तक जुडे़गी रेलवे लाइन: NTPC विंध्याचल परियोजना प्रमुख सुभाष चंद नायक (Project Head Subhash Chand Nayak) ने मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराकर शत-प्रतिशत राख निस्तारण के लिए सिंगरौली से सतना रेलवे लाइन जोड़ने की बात कही. जिससे प्लांट से निकलने वाली राख को सतना में स्थित सीमेंट फैक्ट्रियों में भेजा जा सके. सिंगरौली जिले में स्थित देश का सर्वोच्च विद्युत गृह एनटीपीसी सामाजिक क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है. वहीं कोविड काल में भी परियोजन ने प्रशासन के साथ मिलकर अभूतपूर्व काम किया है.