सिंगरौली: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सिंगरौली पुलिस ने अनोखी पहल की है. एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने छात्रों के लिए शिखर योजना के तहत पुलिस लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत जिला में ’शिखर योजना’ के तहत स्पेशल कोचिंग क्लासेस स्टार्ट की गई हैं, जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों एवं जिले के अन्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन और कोचिंग प्रदान की जायेगी.
सफलता का मूल मंत्र जुनून और जज्बा: सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने कहा कि "प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मूल मंत्र 'जुनून और जज्बा' होता है. किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए सबसे आवश्यक परिश्रम और लगन है. इसके अलावा ईश्वर और खुद पर विश्वास है. पुलिस अधीक्षक ने मोटिवेशन स्पीच के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को विभिन्न उदाहरण पेश किए. पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सफल होने का राज सभी से साझा किया. जीवन में दृढ निश्चिय और परिश्रम ही सफल बनाता है."
मोटिवेशन की सुविधा: पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ाई लिखाई के साथ आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं महत्वपूर्ण किताबों को रखा जायेगा. जिसका लाभ पुलिस परिवार के बच्चों के साथ नगर के ऐसे बच्चे जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी मिलेगा, इसके लिए सप्ताह में एक बार विभाग के विभिन्न युवा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा यहां आकर मार्गदर्शन भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा."
यहां पढ़ें... |
नियमित संचालित होगी इंडोर-आउटडोर क्लासेस: पुलिस अधीक्षक नें बताया कि "पुलिस लाइन परिसर में इंडोर क्लासेस के माध्यम से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर बच्चों एवं युवाओं को रक्षा बलों में भर्ती के लिए NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी), सिविल सेवाओं के लिए UPSC परीक्षाओं, विभिन्न संगठनों, विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित SSC परीक्षा जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी. साथ ही सुबह और शाम आउटडोर के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग में भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के इंवेट की तैयारी कराई जायेगी.