सिंगरौली (Singrauli)। जिले में त्योहार आते ही दूसरे राज्यों से नकली मावे आने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए शुक्रवार को फूड विभाग (Singrauli food department) ने पांच क्विंटल मावा बैढ़न बस स्टैंड से पकड़ा है. मावे की कीमत बाजार में एक लाख बताई जा रही है. हालांकि आरोपी का पता नहीं चला है.
दरअसल, जिले में शुक्रवार तड़के सुबह ओपी शाह फूड इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देते हुए पांच क्विंटल मावा (adulterated mawa) पकड़ा है, जिसकी सैंपल लिकर जांच के लिए भेज दिया गये हैं. पांच क्विंटल खोवा को शीत गृह में रखवा दिया गया है, ताकि मावा खराब न हो.
डोंगरपुर लोधा गांव में नकली मावा और दूध के प्लांट पर पुलिस का छापा
कई दिनों से शहर में नकली मावा आने की सूचना मिल रही थी, जिसकी तलाश लगातार जारी थी. शुक्रवार तड़के सुबह सिंगरौली बस स्टैंड से पांच क्विंटल मावा पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके पर नहीं था, इसलिए सिर्फ मावा ही हाथ लगा है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. ताकि शहर में नकली मावे न आ सके.
ओपी शाह, खाद्य जांच अधिकारी, सिंगरौली