सिंगरौली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चौथी बार लॉगडाउन बढ़ाया गया है. जिसके चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. इसी कड़ी में जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भी एक आदेश जारी कर जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है. जिससे लोग अपने घरों में कैद रहें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. जारी आदेश में कोविड-19 वायरस के बचाव हेतु भारत सरकार के आदेश के आधार पर आदेश जारी करना बताया गया है.
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चौथी बार लॉगडाउन बढ़ाया गया है. जिसके आधार पर जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले में 31 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी हैं. केवीएस चौधरी ने कहा कि आवश्यक सामग्री खरीदारी के लिए समय निर्धारित किया गया है. उसी के आधार पर 31 मई तक सभी नियम प्रभावशील रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमंण की चेन को खत्म किया जा सके.
कलेक्टर ने कहा कि जो लोग बेवजह घर से बाहर निकलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे. उनके खिलाप संवैधानिक कार्यवाई भी की जाएगी. हालांकि सिंगरौली जिले में दूसरे राज्यों और महानगरों से करीब चार हजार मजदूर वापस अपने जिले में आए हैं. जिन्हें प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है.