सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल के नवागत अधिकारी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने पिछले माह ही एनसीएल जॉइन किया था.वह सीईटीआई स्थित जूनियर हॉस्टल के कमरे में रह रहा था. उसने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है. (Man commits suicide by hanging)
हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी: प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र की है. एनसीएल मुख्यालय के माइनिंग विभाग में बतौर एम टी माइनिंग पदस्थ झारखंड निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार सोरेन नेजूनियर हॉस्टल सीईटीआई के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी अगली सुबह लगी जब वहां काम कर रहे लोगों ने उसे आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला. इसकी जानकारी सिक्योरिटी विभाग को दी गई. सिक्योरिटी विभाग ने कमरा खोला गया तो वह भी आवक रह गए. (Singrauli Man Commits suicide)
Singrauli News 40 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट: घटना की सूचना मोरवा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद से एनसीएल के मोरवा आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया. मोरवा थाना पुलिस इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उसका फोन भी लॉक मिला है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में लगी है.
(Singrauli Committed Suicide) (NCL New officer hanged in hostel room) (Police engaged in investigation)