सिंगरौली। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा है. लेकिन बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल जिले में अन्य जिलों और प्रदेशों से आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने सभी थानों को निर्देश देते हुए कहा है कि क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों पर अपने घर से बाहर निकल कर घूमते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि गांव में क्वॉरेंटाइन किए हुए व्यक्ति के पास ना जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं खाने-पीने की सामग्री की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा स्वयं कराई जाएगी और क्वॉरेंटाइन किया हुआ व्यक्ति आगनबाड़ी, पंचायत कर्मी के निगरानी में रहेगा.