सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में ये रोड शो एक किलोमीटर का है. आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि यह रोड शो दोपहर 1 बजे शुरू होगा. जो होटल राजकमल से लेकर अंबेडकर चौक तक चलेगा.
पुलिस अलर्ट मोड पर : गुरुवार सुबह से ही सिंगरौली पुलिस अलर्ट पर है. पूरी तरह से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. अरविंद केजरीवाल का यह रोड शो महत्वपूर्ण है. क्योंकि निकाय चुनाव के दौरान केजरीवाल ने छोटा रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ आई थी. इसी का परिणाम था कि चुनावी समीकरण बदल गए थे. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल बड़े वोटो के अंतर से मेयर का चुनाव जीती थीं. आप ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के समीकरण बिगाड़ दिए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रोड शो की तैयारियां पूरी : आम आदमी पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो से भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी दोनों ही मुख्य पार्टियों का चुनावी समीकरण बिगड़ जाएगा. देखने वाली बात यह होगी कि इस रोड शो में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता कितना बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. इसकी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि रोड शो में काफी लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है.