सिंगरौली। जिले के घीनहागांव के शासकीय हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक के सहारे ही पढ़ाई करवाई जा रही है. इस स्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुग्रीव कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि शासन को कई बार हमने इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि यहां सभी विषयों के टीचर नहीं दिए गए हैं और अतिथि शिक्षकों के सहारे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार एक तरफ कहती है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पढ़ने की उत्तम व्यवस्था कराई जा रही है, लेकिन वहीं सिंगरौली जिले में शिक्षकों के अभाव से कई स्कूलों को अतिथि शिक्षक के सहारे चलाया जा रहा है.