ETV Bharat / state

सिंगरौली: धूल के गुब्बारों से परेशान रहवासी, सड़क हादसों के साथ बीमारियों से ग्रसित हो रहे लोग

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 5:08 PM IST

सिंगरौली परिक्षेत्र में सड़क कच्ची पड़ी हुई है. इसी सड़क से कोयले से भरे वाहन और आम नागरिक आना जाना करते हैं. कच्ची सड़क होने की वजह से धूल का गुब्बार उड़ते रहते हैं. जिससे आने जाने वाले वाहन आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं लोग बीमारियों से भी ग्रासित हो रहे हैं.

Residents are troubled by dust balloons
धूल के गुबारों से परेशान हैं रहवासी

सिंगरौली। कच्ची रोड की वजह से उड़ने वाले धूल के गुब्बार, पावर प्लांट और कोयला खदानों से निकलने वाला धुंआ लोगों की परेशान की सबब बना हुआ है. सिंगरौली परिक्षेत्र में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है, कि लोगों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है. अधूरे पड़े कच्चे बायपास पर उड़ रहे धूल के गुब्बार के कारण आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं रहवासी बीमारियों से ग्रसित भी होते जा रहे हैं.

धूल के गुबारों से परेशान हैं रहवासी

सिंगरौली परिक्षेत्र में सड़क कच्ची पड़ी हुई है. इसी सड़क से कोयले से भरे वाहन और आम नागरिक आना जाना करते हैं. कच्ची सड़क होने की वजह से धूल का गुब्बार उड़ता रहता है. जिससे आने जाने वाले वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं लोग बीमारियों से भी ग्रासित होते जा रहे हैं. यहां के ज्यादातार रहवासियों को सांस की बीमारी हो रही है. लोगों का कहना है कि इतना ज्यादा धूल उड़ता है कि घर की खिड़की दरवाजे नहीं खोल पाते हैं.

इस समस्या को लेकर रहवासी कई बार जिला प्रशासन और पावर प्लांट के प्रबंधकों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. लोगों का कहना है कि जब कभी इस रोड से कोई नेता या बड़े लोग गुजरने वाले होते हैं तो प्रशासन पानी का छिड़काव कर देता है, नहीं तो कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है. रहवासियों का कहना है कि विधायक भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं, लेकिन रहवासियों की समस्या को नजर अंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं.

सिंगरौली। कच्ची रोड की वजह से उड़ने वाले धूल के गुब्बार, पावर प्लांट और कोयला खदानों से निकलने वाला धुंआ लोगों की परेशान की सबब बना हुआ है. सिंगरौली परिक्षेत्र में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है, कि लोगों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है. अधूरे पड़े कच्चे बायपास पर उड़ रहे धूल के गुब्बार के कारण आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं रहवासी बीमारियों से ग्रसित भी होते जा रहे हैं.

धूल के गुबारों से परेशान हैं रहवासी

सिंगरौली परिक्षेत्र में सड़क कच्ची पड़ी हुई है. इसी सड़क से कोयले से भरे वाहन और आम नागरिक आना जाना करते हैं. कच्ची सड़क होने की वजह से धूल का गुब्बार उड़ता रहता है. जिससे आने जाने वाले वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं लोग बीमारियों से भी ग्रासित होते जा रहे हैं. यहां के ज्यादातार रहवासियों को सांस की बीमारी हो रही है. लोगों का कहना है कि इतना ज्यादा धूल उड़ता है कि घर की खिड़की दरवाजे नहीं खोल पाते हैं.

इस समस्या को लेकर रहवासी कई बार जिला प्रशासन और पावर प्लांट के प्रबंधकों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. लोगों का कहना है कि जब कभी इस रोड से कोई नेता या बड़े लोग गुजरने वाले होते हैं तो प्रशासन पानी का छिड़काव कर देता है, नहीं तो कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है. रहवासियों का कहना है कि विधायक भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं, लेकिन रहवासियों की समस्या को नजर अंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं.

Last Updated : Oct 5, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.