सिंगरौली। जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि एस्सार पॉवर प्लांट का राखड़ डैम तेज बारिश के चलते फूट गया. डैम के फूटने से दो गांव उसकी चपेट में आ गए हैं.
घटना देर रात की बताई जा रही है. डैम की राख तेज बहाव के साथ गांव तक पहुंच गई और दो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज बहाव के चलते 50 से ज्यादा मवेशी बह गए हैं, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.