ETV Bharat / state

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़, चपेट में आए दो गांव

प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को तेज बारिश के चलते एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड का राखड़ डैम टूटने से दो गांव उसकी चपेट में आए हैं.

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:52 PM IST

सिंगरौली। पिछले एक हफ्ते से जिले में हो रही जोरदार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते एस्सार पॉवर प्लांट लिमिटेड का राखड़ डैम टूट गया है. डैम की राख दो गांव में फैल गई है, जिससे किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. डैम की राख ने दो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़

डैम की राख पानी के साथ कीचड़ में तब्दील होकर किसानों के घरों में भी जा घुसी. घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम कर्सुआ और खैराही गांव का निरीक्षण करने पहुंची, जहां रेस्क्यू जारी है. भदौरा स्थित राखड़ डैम में भरी राख कीचड़ में तब्दील होकर गांव के चारों तरफ फैली हुई है.

एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड का राखड़ डैम टूटने से करीब 10 घर भी डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए, जबकि ग्रामीणों के 50 से अधिक मवेशी लापता हैं. जब डैम का पानी किसानों के घर में घुसने लगा, तो लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई, जबकि घर में रखा सामान नष्ट हो गया.

सिंगरौली। पिछले एक हफ्ते से जिले में हो रही जोरदार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते एस्सार पॉवर प्लांट लिमिटेड का राखड़ डैम टूट गया है. डैम की राख दो गांव में फैल गई है, जिससे किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. डैम की राख ने दो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

राखड़ डैम टूटने से चारों तरफ फैला कीचड़

डैम की राख पानी के साथ कीचड़ में तब्दील होकर किसानों के घरों में भी जा घुसी. घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम कर्सुआ और खैराही गांव का निरीक्षण करने पहुंची, जहां रेस्क्यू जारी है. भदौरा स्थित राखड़ डैम में भरी राख कीचड़ में तब्दील होकर गांव के चारों तरफ फैली हुई है.

एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड का राखड़ डैम टूटने से करीब 10 घर भी डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए, जबकि ग्रामीणों के 50 से अधिक मवेशी लापता हैं. जब डैम का पानी किसानों के घर में घुसने लगा, तो लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई, जबकि घर में रखा सामान नष्ट हो गया.

Intro: सिंगरौली जिले मैं तेज बारिश होने से एस आर पावर प्लांट लिमिटेड के राखड़ डैम टूट जाने से 2 गांव में राखड व कीचड़ फैल गया है जिससे से किसानों की फसल व उनके घरों में राठड़ घुस गया जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है
वहीं जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है जिसको लेकर कर्सुआ और खैराही गांव में रेस्क्यू जारी है इस दौरानBody:दरअसल सिंगरौली जिले तेज बारिश होने के कारण एस्सार पावर प्लांट भदौरा मैं राख डैम टूट गया जिससे 2 गांव में राखड व कीचड़ फैल गया लोगों के घरों में कीचड़ घुस गया जिससे किसानों की खेती काफी नुकसान हो गई वहीं लोगों के रहन सहन भी मुश्किल हो गए हैं

आपको बता दें कि सिंगरौली जिले के एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के तेज बारिश से राखड़ डैम टूटने से करीब 10 घर डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए वही जब घर में डैम का पानी घुसने लगा तो घर में रहने वाले लोग घर छोड़ कर भाग गए और उन लोगों के पूरे सामान घर में ही डूब गयाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.