सिंगरौली। जिले में तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों पर पानी फेर दिया है. आलम ये है कि बारिश ने गेहूं, अरहर और सरसों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
दरअसल सिंगरौली में लगातार तीसरे दिन भी देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत और अधिक बढ़ा दी है. पहले से खाद का संकट झेल रहे किसानों को बारिश और ओले ने काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं. बेमौसम हुई बारिश से साग-सब्जियों में भी कीड़ा लगने की आशंका है.बारिश और ओलों ने किसानों की फसल बुरी तरह चौपट कर दी है. इस ओलावृष्टि से दलहनी फसल मटर, मसूर, चना, अरहर सहित आम और महुआ को भी नुकसान होगा. किसानों को भारी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.