सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित कफ सिरप को नशे के रूप में इस्तेमाल करने वाले एक गिरोह के दो गुर्गों को विंध्यनगर पुलिस ने भारी मात्रा में कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें की विंध्यनगर क्षेत्र के अंतर्गत एसपी टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में जारी ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध प्रतिबंधित कोरेक्स/कोडीन कफ सीरप के साथ आरोपी सुनील कुमार दुबे को थाना गढ़वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वही एक मेडिकल स्टोर का संचालक फरार है जिसकी तलाश जारी है.
सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गयी इस कार्रवाई में 2 पेटी भरी करीब 240 प्रतिबंधित कफ सिरप और एलप्राक्स के 20 पैकेट और सेम्प्लाक्स के 20 पैकेट सहित एक नई मोटरसाइकिल सहित कुल करीब 70 हजार से अधिक का माल जब्त किया गया है.