सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल से 4 दिन से लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. युवक अजीत दुबे एनटीपीसी में संविदा में ड्यूटी करता था. युवक परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार है.
दरअसल बिंद नगर स्थित एनटीपीसी प्लांट में पंप हाउस में काम कर रहा संविदाकर्मी गुरुवार-शुक्रवार दरमियान रात से ही लापता है. जिसे लेकर उसके परिजनों समेत वहां काम कर रहे श्रमिकों में रोष बढ़ता जा रहा है. इस मामले में एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही और पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया हैरान करने वाला है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वहां काम कर रहे ठेकेदार द्वारा कोई भी सुपरवाइजर नहीं रखा गया था. न ही इसकी जानकारी एनटीपीसी प्रबंधन ने ली.
वहीं लापता कर्मी को खोजने के लिए पुलिस ने भी समय रहते तत्परता नहीं दिखाई. वहीं मामले में लोगों के बढ़ते आक्रोश के बाद आज भी प्रशासन हरकत में नहीं आया है. 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अजीत दुबे को नहीं ढूंढ पाई है.