सिंगरौली। जिले के पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशनुसार सभी थानों में कोरोना वायरस के चलते किट और मास्क थाना प्रभारियों द्वारा गरीबों को वितरित किए जा रहे हैं.ताकि वो सुरक्षित रहें और वायरस की चपेट में आने से बचें.
दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को समझाइश दी गई कि गरीब और बेसहारा लोगों को सेनिटाइजर का उपयोग करना बताया जाए. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जाए. दूरी बनाने से लेकर दुकानों पर सोशल डिस्टेंस कैसे बनाना है, इसके बारे में भी बताया गया.
पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने बताया कि सभी कर्मचारियों को मास्क और किट उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं जिले के पुलिस अधिकारियों ने किट व मास्क अपने कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र में रह रहे गरीब व बेसहारा लोगों को उपलब्ध कराया है.