सिंगरौली। सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आया है. जिले में शिक्षकों की कमी होने से छात्रों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है.
जिले के देवसर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कनई ग्राम के शासकीय प्राथमिक पाठशाला एक अतिथि शिक्षक के सहारे संचालित हो रही है. स्कूल की कक्षा 1 से कक्षा 5 के बच्चों को एक अतिथि शिक्षक पढ़ाते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि जब तक बाहर से टीचर नहीं आते हैं तब तक इसी प्रकार से व्यवस्था कर विद्यालयों को चलाया जाएगा और अतिथि शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे.