सिंगरौली। अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनसुनवाई में आने वाले लोग परेशान होते हैं. क्योंकि वेतन के नाम पर मोटी रकम लेने वाले अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने की बजाय ड्यूटी टाइम में आराम की नींद लेते हैं. ताजा मामला शहर से सामने आया है.
मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिस वक्त कलेक्टर केवीएस चौधरी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे उस वक्त एक्जीक्यूटिव इंजीनियर वाईएन नायक नींद में खर्राटे ले रहे थे. इसी दौरान शिकायत लेकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सो रहे अधिकारी का वीडियो बना लिया.
ये पहला मामला नहीं जब अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद भी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. हालांकि कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.