सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना जो भारत सरकार की प्रमुख ऊर्जा पैदा करने वाली कंपनी है. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख एसएल धुर्वे की उपस्थिति में कंपनी ने 35 नग हैंड पंप के खनन के लिए 32 लाख 95 हजार का चेक दिया है.
वहीं सीएसआर के अंतर्गत जिले में अन्य क्षेत्रों में भी हैंडपंप खनन के लिए 53 लाख रुपए दिए गए है. एनटीपीसी विंध्यांचल कंपनी के कार्यकारी निदेशक द्वारा बताया गया कि हमारी कंपनी सामाजिक दायित्व के अंतर्गत हमेशा तत्पर रहती है. कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भी कंपनी ने जिले में स्थापित रेड क्रॉस को भी आम गरीबों की मदद के लिए कंपनी ने मदद की है.
साथ ही नगर निगम के कार्यपालन यंत्री बीबी उपाध्याय की उपस्थिति में नगर निगम के खाते में इसके लिए दो किश्तों में पहली किश्त और दूसरी किश्त डायरेक्ट नगर निगम के खाते में विंध्यांचल के कार्यकारी निर्देशक द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है.