ETV Bharat / state

एनटीपीसी की लापरवाही से ऐश डैम हुआ ओवरफ्लो, कई मवेशी लापता - 4 गांव प्रभावित

सिंगरौली स्थित एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया, जिसके चलते कई गांव और खेत प्रभावित हो रहे हैं.

एनटीपीसी की लापरवाही से टूटा ऐश डैम, 4 गांव प्रभावित
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:46 PM IST

सिंगरौली। जिले में 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया.


दरअसल सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल के राखल डैम के टूटने से करीब 4 गांव प्रभावित हुए हैं. तेलगवा, शाहपुर जुबाड़ी के लोगों के खेतों और घरों तक राख के साथ पानी पहुंच रहा है. वहीं डैम के टूटने से कई मवेशी लापता हो गएं हैं, साथ ही फसलों में भी 3 से 4 फीट राख फैल गई है, जिसके चलते खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

एनटीपीसी की लापरवाही से टूटा ऐश डैम, 4 गांव प्रभावित


वहीं कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक दिन के दौरे पर कहा था कि, प्लांट के राखड से कई डैम की हत्या की जा रही है, पर इसके बाद भी एनटीपीसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. राख डैम से राख बाहर रिहंद डैम में जा रही है, जिसके चलते लाखों जीव जंतुओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है, और गंदा पानी पीने से कई बिमारियां भी फैल रही हैं.

सिंगरौली। जिले में 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया.


दरअसल सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल के राखल डैम के टूटने से करीब 4 गांव प्रभावित हुए हैं. तेलगवा, शाहपुर जुबाड़ी के लोगों के खेतों और घरों तक राख के साथ पानी पहुंच रहा है. वहीं डैम के टूटने से कई मवेशी लापता हो गएं हैं, साथ ही फसलों में भी 3 से 4 फीट राख फैल गई है, जिसके चलते खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

एनटीपीसी की लापरवाही से टूटा ऐश डैम, 4 गांव प्रभावित


वहीं कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक दिन के दौरे पर कहा था कि, प्लांट के राखड से कई डैम की हत्या की जा रही है, पर इसके बाद भी एनटीपीसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. राख डैम से राख बाहर रिहंद डैम में जा रही है, जिसके चलते लाखों जीव जंतुओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है, और गंदा पानी पीने से कई बिमारियां भी फैल रही हैं.

Intro:सिंगरौली जिले में एनटीपीसी विंध्याचल 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम आज शाम को ओवरफ्लो हो गया ..... जिसके चलते कई घरों में और आसपास के खेतों में विषैला पदार्थ पहुंच रहा है Body:दरअसल सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल के राखल डैम के टूटने से करीब 4 गांव प्रभावित होंगे तेलगवा शाहपुर जुबाड़ी के लोगों के खेतों और घरों तक राख रहित पानी पहुंच रहा है वही राख डैम टूटने से करीब आधा दर्जन मवेशी भी घर वापस नहीं आए हैं जिसको लेकर ग्राम वासियों का कहना है कि राख डैम से हम लोगों की फसल भी नुकसान हो रही है और खेतों में 3 से 4 फीट राख फैल गया है जिससे खेती भी नुकसान हो रही है वहीं हम लोगों के कई मवेशी भी लापता है जो अभी तक घर वापस नहीं आए हैं

आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में कुछ दिन पहले एक दिवसीय दौरे पर आए मध्य प्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि प्लांट के राखड से कई डेमो की हत्या की जा रही है इसके बाद भी एनटीपीसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है इसके बावजूद भी राख डैम से राख बाहर रिहंद डैम में जा रहा है और रिहंद डैम की हत्या हो रही है वही डेम में लाखों जीव जंतुओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है और जल स्तर को भी राख प्रदूषित कर रहा है जिससे लोगों को पानी पीने से कई बीमारियां भी फैल रही है


बतादे की जगतनारायण विश्वकर्मा ने एनजीटी में याचिका दायर की थी जिसके बाद एनजीटी ने सिंगरौली और उससे लगे सोनभद्र के प्लांटो का दौरा किया था. ... क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद एनजीटी ने पर्यावरण की दृष्टिकोण से सख्त आदेश दिए थे कि पॉवर प्लांटों से शत प्रतिशत राख का निस्तारण किया जाये ..लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती गई।


बाइट ग्रामीणों कीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.