सिंगरौली। जिले में 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया.
दरअसल सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल के राखल डैम के टूटने से करीब 4 गांव प्रभावित हुए हैं. तेलगवा, शाहपुर जुबाड़ी के लोगों के खेतों और घरों तक राख के साथ पानी पहुंच रहा है. वहीं डैम के टूटने से कई मवेशी लापता हो गएं हैं, साथ ही फसलों में भी 3 से 4 फीट राख फैल गई है, जिसके चलते खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है.
वहीं कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक दिन के दौरे पर कहा था कि, प्लांट के राखड से कई डैम की हत्या की जा रही है, पर इसके बाद भी एनटीपीसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. राख डैम से राख बाहर रिहंद डैम में जा रही है, जिसके चलते लाखों जीव जंतुओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है, और गंदा पानी पीने से कई बिमारियां भी फैल रही हैं.