ETV Bharat / state

सिंगरौली: NTPC विस्थापितों को 45 साल के बाद मिला पट्टा - एनटीपीसी विंध्य नगर

NTPC के द्वारा स्थापित पावर प्लांट में जिन विस्थापितों का नाम प्लांट की लिस्ट से छूट गया था उनको 45 साल के बाद पट्टा वितरित किया गया.

Migrants got lease
विस्थापितों को मिला पट्टा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:19 AM IST

सिंगरौली। NTPC के द्वारा 1983- 84 में पावर प्लांट के लिए एनटीपीसी विंध्यानगर द्वारा विस्थापन किया गया था. जिसमें कई विस्थापितों का नाम प्लाट की लिस्ट से छूट गया था. जिसमें विधायक राम लल्लू वैश्य और वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रेश पांडे व अन्य लोग छूट गए थे. सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के 45 साल के बाद प्रयास के बाद 35 लोगों को पट्टा वितरण किया गया.

NTPC विस्थापितों को मिला पट्टा

कई सालों से भटक रहे थे विस्थापित

साल 1983-84 में पावर प्लांट के लिए एनटीपीसी विंध्य नगर द्वारा नौगांव को अधिग्रहण किया गया था. एनटीपीसी विध्यनगर के 9 गांव के लोगों को बसावट के लिए नवजीवन बिहार के नाम से कॉलोनी बनाई थी. उन सभी विस्थापितों को बसाहट दी थी. इस लिस्ट में कई विस्थापित लोगों का नाम छूट गया था. जो विस्थापित प्लाट को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर थे.


विधायक के अथक प्रयास से मिला पट्टा

सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जो लोग अभी छूट गए हैं. उनको भी पट्टा वितरण कराया जाएगा. बाकी जो लोग आए हैं उनका यह पट्टा वितरण कराया जा रहा है. साथ ही विधायक ने कहा कि हमें भी पट्टा नहीं मिला था लेकिन जब सब लोगों को मिल जाएगा उसके बाद हम यह विस्थापन पटा लेंगे. हालांकि इस लिस्ट में विधायक राम लल्लू का नाम भी है. साथ ही विधायक राम लल्लू बैस ने कहा कि उनके काफी प्रयास से आज यह पट्टा मिल पा रहा है. वहीं विस्थापित वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रेश पांडे ने कहा कि 1983- 84 में एनटीपीसी द्वारा स्थापित किया गया था. तब से आज तक हम लोग प्लाट के लिए कई बार प्रयास किया गया पर हम लोगों की आशा टूट गई. अब हम लोगों को प्लाट मिलेगा पर राम लल्लू बैस सिंगरौली विधायक के अथक प्रयास के द्वारा हम सब लोगों को पट्टा मिला. इसका श्रेय सिंगरौली विधायक राम लल्लू को जाता है.

सिंगरौली। NTPC के द्वारा 1983- 84 में पावर प्लांट के लिए एनटीपीसी विंध्यानगर द्वारा विस्थापन किया गया था. जिसमें कई विस्थापितों का नाम प्लाट की लिस्ट से छूट गया था. जिसमें विधायक राम लल्लू वैश्य और वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रेश पांडे व अन्य लोग छूट गए थे. सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के 45 साल के बाद प्रयास के बाद 35 लोगों को पट्टा वितरण किया गया.

NTPC विस्थापितों को मिला पट्टा

कई सालों से भटक रहे थे विस्थापित

साल 1983-84 में पावर प्लांट के लिए एनटीपीसी विंध्य नगर द्वारा नौगांव को अधिग्रहण किया गया था. एनटीपीसी विध्यनगर के 9 गांव के लोगों को बसावट के लिए नवजीवन बिहार के नाम से कॉलोनी बनाई थी. उन सभी विस्थापितों को बसाहट दी थी. इस लिस्ट में कई विस्थापित लोगों का नाम छूट गया था. जो विस्थापित प्लाट को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर थे.


विधायक के अथक प्रयास से मिला पट्टा

सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जो लोग अभी छूट गए हैं. उनको भी पट्टा वितरण कराया जाएगा. बाकी जो लोग आए हैं उनका यह पट्टा वितरण कराया जा रहा है. साथ ही विधायक ने कहा कि हमें भी पट्टा नहीं मिला था लेकिन जब सब लोगों को मिल जाएगा उसके बाद हम यह विस्थापन पटा लेंगे. हालांकि इस लिस्ट में विधायक राम लल्लू का नाम भी है. साथ ही विधायक राम लल्लू बैस ने कहा कि उनके काफी प्रयास से आज यह पट्टा मिल पा रहा है. वहीं विस्थापित वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रेश पांडे ने कहा कि 1983- 84 में एनटीपीसी द्वारा स्थापित किया गया था. तब से आज तक हम लोग प्लाट के लिए कई बार प्रयास किया गया पर हम लोगों की आशा टूट गई. अब हम लोगों को प्लाट मिलेगा पर राम लल्लू बैस सिंगरौली विधायक के अथक प्रयास के द्वारा हम सब लोगों को पट्टा मिला. इसका श्रेय सिंगरौली विधायक राम लल्लू को जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.