सिंगरौली। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने पदभार संभाला. टीके विद्यार्थी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और महिला सुरक्षा संरक्षण अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देने के साथ माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी विद्यार्थी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. एसपी प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, नीमच और मंदसौर सहित यूरोप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस मौके पर एडिशनल एसपी प्रदीप शेन्डे और कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह, बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह, विंध्य नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी सहित जिले के कई थाना प्रभारी और एसपी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे.
एसपी विद्यार्थी इससे पहले पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर में पदस्थ थे. वो रीवा में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर रिश्वतखोरों के खिलाफ मुहिम चलाकर उत्कृष्ट कार्रवाई को अंजाम देते थे. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का स्थानांतरण पीएचक्यू भोपाल कर दिया गया था, जिसके बाद संशोधित कर मंडला कर दिया गया है.