ETV Bharat / state

MP Singrauli Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, हादसे में 2 लोगों की मौत, कई घायल - हादसे में 2 लोगों की मौत

सिंगरौली जिले में तेज रफ्तार के कारण बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटने से 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं दर्जनों लोग घायल हैं. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है.

MP Singrauli Road Accident
तेज रफ्तार से जा रही पिकअप पलटी हादसे में 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:06 PM IST

सिंगरौली। रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया. जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए. वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए. सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भेजा गया एवं 6 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

घटना में ये हुए घायल : इस दर्दनाक घटना में अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पिता सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पिता सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं. घायलों का हाल जानने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी. इस बड़ी घटना के बाद एसडीएम विकास सिंह, नायब तहसीलदार जानवी शुक्ला समेत बचाव कार्य में लगे एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह और गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा पहुंचे. अफसरों ने लोगों का हाल जाना और उन्हें हरसंभव इलाज का भरोसा दिलाया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

परिवहन सेवा नहीं : गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों से संसाधन कम होने के कारण पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर मजदूर प्रतिदिन मोरवा आते हैं. घटना में घायल लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन खचाखच भरी थी. प्रतिदिन उन्हें इसी तरह जान हतेली पर लेकर मजबूरी में मजदूरी करने आना पड़ता है.पुलिस के पत्राचार का भी नहीं हुआ असर. जानकारी अनुसार पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार सुदूर अंचल से बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई सुविधा नहीं दी गई है.

सिंगरौली। रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया. जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए. वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए. सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भेजा गया एवं 6 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

घटना में ये हुए घायल : इस दर्दनाक घटना में अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पिता सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पिता सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं. घायलों का हाल जानने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी. इस बड़ी घटना के बाद एसडीएम विकास सिंह, नायब तहसीलदार जानवी शुक्ला समेत बचाव कार्य में लगे एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह और गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा पहुंचे. अफसरों ने लोगों का हाल जाना और उन्हें हरसंभव इलाज का भरोसा दिलाया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

परिवहन सेवा नहीं : गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों से संसाधन कम होने के कारण पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर मजदूर प्रतिदिन मोरवा आते हैं. घटना में घायल लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन खचाखच भरी थी. प्रतिदिन उन्हें इसी तरह जान हतेली पर लेकर मजबूरी में मजदूरी करने आना पड़ता है.पुलिस के पत्राचार का भी नहीं हुआ असर. जानकारी अनुसार पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार सुदूर अंचल से बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई सुविधा नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.