ETV Bharat / state

MP Singrauli crime News जमीन के मुआवजे के लालच में अपनी मां का गला दबाकर मर्डर, वारदात के 10 दिन बाद खुलासा - वारदात के 10 दिन बाद खुलासा

सिंगरौली जिले के एक गांव में मुआवजा की राशि के लालच में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला 10 दिन पुराना है. पुलिस ने मामले को उजागर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. MP Singrauli crime News, Murder his mother, Greed of land compensation, Murder revealed 10 days after

MP Singrauli crime News
मुआवजे के लालच में अपनी मां का गला दबाकर मर्डर
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:31 PM IST

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलरी में सोनकुंवर सिंह उम्र 60 वर्ष अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी. वह एक दिन घर से अपने समस्त दस्तावेज व रिकॉर्ड लेकर चली गई. तब उसके छोटे पुत्र मोहन सिंह को लगा कि अब जमीन का मुआवजा आएगा तो सारा पैसा भाइयों में बांट देगी और मुझे कम पैसा मिलेगा.

हत्या के बाद दस्तावेज लेकर फरार : इसके बाद मोहन सिंह अपने मां के पास कागजात व रिकॉर्ड लेने गया. मां ने कागजात देने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर मोहन सिंह गोंड उम्र 24 वर्ष ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी और दस्तावेज लेकर फरार हो गया. पुलिस ने जब तहकीकात की तो युवक ने अपना जुर्म कुबूल लिया.

Indore Crime News: पीथमपुर थाना क्षेत्र में गला रेत कर हत्या का लाइव वीडियो आया सामने

करोड़ों में बनना है मुआवजा : पुलिस विवेचना में सामने आया कि सोनकुंवर सिंह के नाम से करीब 30.32 एकड़ जमीन है. वह घर ग्राम झलरी में है. जिसका भूअर्जन एपीएमडीसी कंपनी द्वारा किया गया था. परंतु किसी कारणवश मुआवजे की राशि नहीं आई थी. जिसका कोर्ट केस विचाराधीन है. बताया जाता है कि मुआवजा करोड़ों में मिलना है. MP Singrauli crime News, Murder his mother, Greed of land compensation, Murder revealed 10 days after

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलरी में सोनकुंवर सिंह उम्र 60 वर्ष अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी. वह एक दिन घर से अपने समस्त दस्तावेज व रिकॉर्ड लेकर चली गई. तब उसके छोटे पुत्र मोहन सिंह को लगा कि अब जमीन का मुआवजा आएगा तो सारा पैसा भाइयों में बांट देगी और मुझे कम पैसा मिलेगा.

हत्या के बाद दस्तावेज लेकर फरार : इसके बाद मोहन सिंह अपने मां के पास कागजात व रिकॉर्ड लेने गया. मां ने कागजात देने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर मोहन सिंह गोंड उम्र 24 वर्ष ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी और दस्तावेज लेकर फरार हो गया. पुलिस ने जब तहकीकात की तो युवक ने अपना जुर्म कुबूल लिया.

Indore Crime News: पीथमपुर थाना क्षेत्र में गला रेत कर हत्या का लाइव वीडियो आया सामने

करोड़ों में बनना है मुआवजा : पुलिस विवेचना में सामने आया कि सोनकुंवर सिंह के नाम से करीब 30.32 एकड़ जमीन है. वह घर ग्राम झलरी में है. जिसका भूअर्जन एपीएमडीसी कंपनी द्वारा किया गया था. परंतु किसी कारणवश मुआवजे की राशि नहीं आई थी. जिसका कोर्ट केस विचाराधीन है. बताया जाता है कि मुआवजा करोड़ों में मिलना है. MP Singrauli crime News, Murder his mother, Greed of land compensation, Murder revealed 10 days after

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.