ETV Bharat / state

MP Singrauli: पेयजल संकट के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के साथ महिलाएं खाली घड़े लेकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट - आम आदमी पार्टी के साथ महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट

सिंगरौली जिले में पीने के पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं खाली घड़े लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की.

MP Singrauli issue of drinking water crisis
आम आदमी पार्टी के साथ महिलाएं खाली घड़े लेकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 1:14 PM IST

आम आदमी पार्टी के साथ महिलाएं खाली घड़े लेकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी नदी व तालाब का पानी पीने को लोग मजबूर हैं. ऐसे में विभिन्न तरह की बीमारियां हो रही हैं. इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नेत्री अनीता वैश्य के साथ सैकड़ों महिलाएं सोमवार को खाली घड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं.

तालाब का दूषित पानी पीते हैं लोग : जिले के कई क्षेत्रों से पानी की समस्या को लेकर खाली घड़ा लेकर पहुंची महिलाओं ने पहले सर्किट हाउस से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान खाली खड़ा लेकर कलेक्टर से पीने योग्य पानी की गुहार लगाई. लोगों का कहना है कि जिले के कई ऐसे दूरस्थ गांव हैं, जहां आज भी लोग नदी और तालाब का दूषित पानी पी रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सर्वेक्षण कराकर पानी उचित रूप से मुहैया कराए. इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा सिंगरौली जिला प्रशासन से सात दिवस के भीतर पानी शुद्ध पेयजल की मांग की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर को बताई व्यथा : आम आदमी पार्टी की सिंगरौली जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि हमारा सिंगरौली जिला राजस्व देने के मामले में प्रदेश में नंबर वन है. इसके बावजूद यहां के स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. विकास तो दूर की बात है. पीने योग्य पानी की भी उपलब्धता नहीं है. ऐसे में जिले के कई ऐसे गांव हैं. ऐसे वार्ड हैं जहां पर आज भी लोग नदी, तालाब और नहर का पानी पीने के लिए मजबूर हैं.

आम आदमी पार्टी के साथ महिलाएं खाली घड़े लेकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी नदी व तालाब का पानी पीने को लोग मजबूर हैं. ऐसे में विभिन्न तरह की बीमारियां हो रही हैं. इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नेत्री अनीता वैश्य के साथ सैकड़ों महिलाएं सोमवार को खाली घड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं.

तालाब का दूषित पानी पीते हैं लोग : जिले के कई क्षेत्रों से पानी की समस्या को लेकर खाली घड़ा लेकर पहुंची महिलाओं ने पहले सर्किट हाउस से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान खाली खड़ा लेकर कलेक्टर से पीने योग्य पानी की गुहार लगाई. लोगों का कहना है कि जिले के कई ऐसे दूरस्थ गांव हैं, जहां आज भी लोग नदी और तालाब का दूषित पानी पी रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सर्वेक्षण कराकर पानी उचित रूप से मुहैया कराए. इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा सिंगरौली जिला प्रशासन से सात दिवस के भीतर पानी शुद्ध पेयजल की मांग की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर को बताई व्यथा : आम आदमी पार्टी की सिंगरौली जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि हमारा सिंगरौली जिला राजस्व देने के मामले में प्रदेश में नंबर वन है. इसके बावजूद यहां के स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. विकास तो दूर की बात है. पीने योग्य पानी की भी उपलब्धता नहीं है. ऐसे में जिले के कई ऐसे गांव हैं. ऐसे वार्ड हैं जहां पर आज भी लोग नदी, तालाब और नहर का पानी पीने के लिए मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.