सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना में दो प्यार करनेवालों को मिलाया गया. थाना परिसर में ही एक बालिग जोड़े की शादी कराई गई. दरअसल सरई थाना स्थित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालक पुष्पा गिरी के पास एक युवती ने बीते महीने शादी करवाने की गुहार लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न किया गया.
'प्लीज़ मेरी शादी करा दो,लड़के वाले राजी नहीं हो रहे'
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पौड़ी ग्राम की एक युवती ने बताया कि एक लड़के से वो पिछले दो वर्ष से प्यार कर रही थी. लेकिन लड़के के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. वहीं शादी के डर से लड़का कहीं दूर शहर में भाग गया था. बाद में युवती ने थाने (Singrauli Police) में अपनी शादी करवाने की अपील की थी. और जब लड़का बीते दिनों अपने घर वापस आया तो ASI पुष्पागिरी ने आनन-फानन में दोनों पक्षों को अपने ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में बुलाकर समझाया, जिसके बाद युवती की शादी उसके प्रेमी से थाने में बने मंदिर में ही करा दी.
घंटों चला ड्रामा
बताया जा रहा है कि जब ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालक पुष्पा गिरी ने दोनों को पक्षों बुलाया तो लड़के वालों की तरफ से घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन आखिरकार पुष्पा गिरी के समझाने के बाद लड़के वाले इस शादी के लिए राजी हो गए. तब जाकर थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई. युवती अपनी शादी से काफी खुश दिखी.