मण्डला। (Mandla Breaking News) कान्हा टाइगर रिज़र्व में एलीफेंट रिजुवेनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. साल भर कान्हा टाइगर रिज़र्व की सुरक्षा में अहम योगदान देने वाले हाथियों से कैंप के दौरान कोई काम काम नहीं लिया जाता. कैंप में हाथियों को पूरी तरह से आराम दिया जाता है और उन्हें उनके पसंददीदा व्यंजन परोसे जाते हैं. यह कैंप हाथियों के लिए किसी पिकनिक से कम नहीं होता.
Kanha National Park Elephants Camp: हाथियों की पिकनिक, सप्ताहभर होती है खातिरदारी, मनपसंद भोजन परोसे, हेल्थचेकअप भी
भोपाल। (Bhopal Breaking News) राजधानी भोपाल में आर्थिक अपराध ब्यूरो EOW द्वारा एक मामले में कृषि विभाग के 3 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. दरसअल, कृषि विभाग के द्वारा ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के लिए किसान को दिए गए पैसे को किसान का फर्जी अंगूठा लगाकर सब्सिडी की रकम निकल ली गई थी. इस मामले में 13 साल बाद ईओडब्ल्यू ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से किसान के अंगूठे के निशान से वेरीफिकेशन किया गया है और ग्रामीण विकास अधिकारी, सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी सहित एक अन्य अधिकारी पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.
सिंगरौली। (Singrauli Breaking News) कांग्रेस पार्टी की जनआक्रोश यात्रा पहुंची सिंगरौली, विंध्य क्षेत्र के यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. भाजपा ने कई वर्षो से सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता को लूटने का कार्य किया है. अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है.