सिंगरौली। जिले में एक 38 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला है. घर से अपने पड़ोस के रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने मुन्नीलाल बैगा गया था. कार्यक्रम में उसने खूब ठुमके लगाए. लेकिन सुबह जब वह घर वापस लौट कर नहीं आया तो उसके परिजन ने युवक की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद उसका शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (MP Crime News Man killed in Singrauli) (Singrauli Crime News)
युवक की हत्या की आशंका: सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के सेहरा गांव की ये घटना है. यहां 38 साल के मुन्नीलाल बैगा रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में गया था. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. इस पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने पड़ोस के रिश्तेदार के यहां तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उसका शव रिश्तेदार के घर के पास एक खेत में देखा. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जांच में युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (Singrauli Crime News)