सिंगरौली। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल देवसर तहसील के डोंडकी गांव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन कर 50 लाख रुपये की लागत के कामों का शिलान्यास किया. साथ ही शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए.
मंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सब्जी उत्पादन और बकरी पालन के लिए अनुदान राशि वितरित की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अब हर अधिकारी और जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर बात करेंगे. अब सरकार जनता की समस्याओं का निराकरण जल्द करेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता किसान और आम जनता को सुविधाएं देना है. हालांकि उन्होंने कई आवेदनों का निराकरण मौके पर किया. दूसरे आवेदनों को 10 दिनों के अंदर समाधान किया जायेगा.