सिंगरौली। अपने एक दिवसीय प्रवास पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सिंगरौली पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी जो बजट आया है, उसमें प्रदेश को 14 हजार करोड़ रुपए का कम बजट दिया गया है. यही नहीं किसानों के गेहूं पर बोनस देने पर राहत देना बंद करना जैसी शर्तें लागू की जा रही हैं.
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीति के कारण प्रदेश में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों और ग्रामीणों की चिंता नहीं है.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि स्मार्ट सिटी और अच्छे दिन का नारा देकर गुमराह किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि अच्छे-अच्छे स्लोगन से गरीबों का पेट नहीं भरता है. इस मामले में मोदी जी समेत भाजपा के सभी नेता फेल हैं.