सिंगरौली। मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री व सिंगरौली के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने 101 करोड़ 5 लाख रूपए के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया, सिंगरौली जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सहित देश के 6 राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर ट्रस्ट, भारत और पाकिस्तान, नागरिकता कानून, अनुच्छेद 370 जैसे कई मुद्दों पर चुनाव लड़ी, लेकिन भाजपा की क्या हालत हुई, सबको पता चल गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को तीव्र गति से विकास की ओर ले जा रहे हैं.
प्रदेश के किसानों का पहले चरण में 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया था, जबकि दूसरे चरण में दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश में 15 साल तक कांग्रेस सरकार चलने की बात कही. मंत्री ने कहा कि सिंगरौली को एयर कनेक्टिविटी से देश के प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ेंगे.